बीजेपी इन सीटों पर जल्द कर सकती है उम्मीदवारों का एलान, सिर्फ इस बात का है इंतजार

0
425
BJP may announce candidates on these seats soon, just waiting for this

मंथन हुआ पूरा, 50 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय

दो श्रेणियों में बांटी गई हैं सीटें, ए श्रेणी में 31 और डी श्रेणी में हैं 19 सीटें

बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जल्दी ही लगभग 50 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है। इन सीटों के लिए पार्टी ने पूरा मंथन भी कर लिया है। बस इन्तजार है पीएम नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे का। इसमें डी और ए दो कैटेगरी के प्रत्याशी शामिल हैं। जिनमें दोनों को मिलाकर लगभग 50 सीटें हैं।


राजनीतिक सूत्रों के अनुसार ए कैटेगरी में 31 सीटें हैं, जिनपर बीजेपी अपनी स्थिति मजबूत मान कर चल रही है। यहां पर पार्टी नए चेहरे को उतार सकती है। जिसमें कुछ सांसदों के भी नाम शामिल है। वहीं डी श्रेणी की 19 सीटें हैं। इन सीटों पर मजबूत और चर्चित चेहरे उतर सकते हैं। पिछले दिनों कई बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्हें भी इन सीटों से मौका मिल सकता है।


ये हैं डी कटेगरी की सीटें
प्रदेश में बीजेपी कुछ सीटों पर जीत दर्ज नहीं कर पा रही है। सरदारपुरा, बागीदौरा, वल्लभनगर, बाड़मेर, कोटापूतली, झुंझुनू, नवलगढ़, खेतड़ी, टोडाभीम, सिकराय, लालसोट, सांचौर, बस्सी, दातारामगढ़, फतेहपुर, सपोटरा, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़ व बाड़ी पर पार्टी जीतने के लिए पूरी तैयारी कर रही है। इसलिए यहां पर पार्टी प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार के लिए अधिक समय देना चाहती है।


ये हैं ए कटेगरी की सीटें
वहीं बीजेपी के मिजाज की लगभग 31 सीटें है। इन सीटों पर भाजपा मजबूत और युवा चेहरों को उतार सकती है। भीनमाल, झालरापाटन, ब्यावर, पाली, सूरसागर, सांगानेर, बीकानेर पूर्व, सिवाना, खानपुर, रामगंज मंडी,बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी, आसींद, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, रतनगढ़, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, अलवर शहर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नागौर, सोजत और बाली हैं। इन सीटों पर पार्टी 70 प्रतिशत को रिपीट नहीं करना चाह रही है।


पीएम के दौरे और परिवर्तन यात्रा
इन सीटों पर बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा निकल चुकी है। सूत्रों का कहना है कि यहां से पार्टी के पास प्रत्याशियों की लम्बी लिस्ट हो गई है। उनमें मजबूत नाम तय किये जा चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद या उसी दिन लिस्ट जारी हो सकती है। पिछली बार जब पीएम राजस्थान दौरे पर आये थे और उनके जाते ही पार्टी ने पदाधिकारियों की लिस्ट जारी कर दिया था।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here