अब कहलाएंगे मेडिकल लैब टैक्नोलॉजिस्ट
22 अगस्त को ड्यूटी पूरी करने के बाद दो घंटे अतिरिक्त करेंगे रोगियों की सेवा
बीकानेर। मेडिकल लैब टैक्नीशियन के पदनाम परिवर्तन करने की मांग को पूरा करने पर अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टैक्नीशियन कर्मचारी संघ, जिला शाखा बीकानेर की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया गया है।
कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इदरीश अहमद जोईया ने बताया कि कर्मचारी संघ की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर उनका आभार व्यक्त किया गया है। मुख्यमंत्री की ओर से लैब तकनीशियन के पदनाम में परिवर्तन करने के बाद से लैब टैक्नीशियनों में खुशी का माहौल है। कर्मचारी संघ की ओर से प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत मंगलवार यानि 22 अगस्त को संगठन से जुड़े सभी लैब तकनीशियन अपनी निर्धारित ड्यूटी पूरी करने के बाद दो घंटे अतिरिक्त कार्य करेंगे। सभी लैब को खुला रखेंगे और रोगियों की जांचें करेंगे।
बीकानेर जिला लैब टैक्नीशियन यूनियन के जगदीश शर्मा, अजय शर्मा, कमलेश व्यास, मोहन व्यास, राजकुमार व्यास, बसन्त मारू, गुलशन मेहता, जगदीश चौधरी, याकूब अली, आनन्द दैया, रमेश यादव, सुधीर सेतिया, लालचन्द जैदिया, श्याम शर्मा, मलूराम जनागल, अबरार अली, मोहम्मद अली, प्रशान्त भाटी सहित जिलाध्यक्ष कल्याणसिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com