एनडीपीएस में 39, आर्म्स एक्ट में 5 और 57 जुआरी गिरफ्तार
179 स्थाई वारंटी और 379 लोक शांति भंग करने के आरोप में किए गए गिरफ्तार
बीकानेर। महानिदेशक पुलिस के निर्देशानुसार बीकानेर पुलिस एक बार फिर से एक्शन मोड में आ गई है। बीकानेर रेंज में पुलिस ने एक साथ कार्रवाई करते हुए 764 अपराधियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया।
आइजी ओमप्रकाश ने न्यूजफास्टवेब को बताया कि आज 1575 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 354 टीमों ने 1462 स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की। इस अभियान के तहत कुल 764 अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि 179 ऐसे अपराधी थे जो स्थाई वारंटी, इनामी अपराधी, गिरफ्तारी वारंट में वांछित थे। वहीं लोक शांति भंग करने, शराब पीकर लोगों को परेशान करने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा करने वाले 379 बदमाशों व मनचलों को गिरफ्तार किया गया है। अजमानतीय अपराधों में वांछित 53 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करते हुए पांच प्रकरण दर्ज कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पांचों आरोपियों के पास से 4 फायर हथियार, 9 कारतूस, 4 कापा और एक धारदार हथियार बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 34 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए गए और 39 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इन अपराधियों के पास से 94.65 किग्रा डोडा-पोस्त, 3485 नशीली गोलियां, 655 ग्राम अफीम, 72 ग्राम स्मैक तथा 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। अवैध शराब का धंधा करने के 58 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 46 अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। इन अपराधियों के पास से 139.52 लीटर देशी शराब, 195 लीटर हथकढ़ शराब व 26 बोतल बीयर की बरामद की गई है। इस अभियान के तहत पुलिस ने रेंज भर में जुआ एक्ट में 57 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 94,325 रुपए बरामद किए हैं।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com