बागेश्वर धाम में धीरेन्द्र शास्त्री ने किया बीकानेर में होने वाले रामकथा महायज्ञ के पोस्टर का विमोचन

0
543
Dhirendra Shastri released the poster of Ramkatha Mahayagya to be held in Bikaner at Bageshwar Dham

प्रभु श्रीराम की कथा हो तो हनुमानभक्त अवश्य आएंगे : धीरेन्द्र शास्त्री

बीकानेर में होगा संतों का महाकुम्भ, बरसेगा रामनाम रस : श्रीसरजूदासजी महाराज

बीकानेर। जहां प्रभु श्रीराम की कथा होती है वहां हनुमान जरूर विराजित होते हैं और जहां हनुमान होते हैं वहां हनुमान भक्त अवश्य पहुंचते हैं। यह बात बागेश्वर धाम में धीरेन्द्र शास्त्री ने बीकानेर में होने वाले 108 कुंडीय श्रीरामचरित मानस महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के पोस्टर विमोचन अवसर पर कही।


सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर सरजूदास महाराज ने बताया कि पद्मविभूषित जगद्गुरु रामभद्राचार्यजी महाराज के सान्निध्य में सियाराम गौशाला में 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक 108 कुंडीय महायज्ञ श्रीरामचरित मानस श्रीराम कथा एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन तथा रामझरोखा कैलाश धाम की वेबसाइट ramjharokhakailashdham.com का लोकार्पण बुधवार को बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा किया गया।

आयोजन से जुड़े प्रचार-प्रसार प्रभारी ने बताया कि धीरेन्द्र शास्त्री ने कार्यक्रम संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा कार्यक्रम का निमंत्रण स्वीकार किया। रामझरोखा कैलाशधाम की वेबसाइट में आयोजन से संबंधित सभी जानकारियां व परिचय आदि उपलब्ध रहेंगे। लोकार्पण अवसर पर मुरली गहलोत, राकेश सांखला, गोपाल किराडू एवं जेठमल तंवर आदि उपस्थित रहे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here