सैकड़ों क्षेत्रवासियों को मिल सकती है सरकारी सुविधा
सरकार और नगर निकायों को भी प्राप्त हो सकता है राजस्व
बीकानेर। अगर शासन और प्रशासन चाहे तो इस चुनावी वर्ष में सैकड़ों लोगों को सरकारी सुविधा उपलब्ध हो सकती है। यह सुविधा मिलने पर ना सिर्फ क्षेत्र विशेष के लोगों को राहत मिलेगी बल्कि सरकार और नगर निकायों को भी राजस्व की प्राप्ति हो सकेगी।
दरअसल, सुभाषपुरा क्षेत्र में अभी हाल ही में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के निर्देश पर खंडहर हुए लाल क्वार्टर हटाए गए हैं। लाल क्वार्टर और उसके सामने स्थित सरकारी भवनों को हटाए जाने से सरकार और नगर विकास न्यास के पास काफी जमीन उपलब्ध हो गई है। वैसे तो ये जमीन जीएडी की है लेकिन नगर विकास न्यास इस जमीन को लेकर वहां कई तरह के छात्रावास बनाए जाने की कवायद में जुटा है।
खाली हुई इस जमीन को देखते हुए अब वहां के लोगों ने एक मैरिज पैलेस और पशु चिकित्सालय बनवाने की मांग शासन और प्रशासन से की है। जागरूक क्षेत्रवासियों का मानना है कि जैसे अभी प्रशासन ने गांधी कॉलोनी में एक नया डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन का निर्माण करवाया है, उसी तरह का एक भवन यहां भी बनवा दे तो इस क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को एक सरकारी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। अभी इस क्षेत्र में कोई भी सरकारी या निजी बड़ा भवन ऐसा नहीं है, जहां कोई अपना पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित कर सके।
वर्तमान में यहां रहने वाले लोगों को बड़ा पारिवारिक आयोजन करने के लिए एक-दो किलोमीटर दूर स्थित सरकारी या निजी भवन की सुविधा लेनी पड़ती है, जिसमें लाखों रुपए खर्च होते हैं। अगर शासन और प्रशासन वास्तव में आमलोगों को राहत देने की मंशा रखते हैं तो उन्हें यहां एक मैरिज पैलेस बनवा देना चाहिए। जिससे सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा, भुट्टों का बास, फतीपुरा, इन्द्रा कॉलोनी सहित बहुत बड़े क्षेत्र के हजारों लोगों को यह सरकारी सुविधा वाजिब दामों में उपलब्ध हो सकेगी। जागरूक लोगों के मुताबिक इस जमीन पर मैरिज पैलेस बनाए जाने से सिर्फ क्षेत्रवासियों को ही राहत नहीं मिलेगी बल्कि सरकार और नगर निकायों को भी राजस्व की प्राप्ति हो सकेगी।
इसी प्रकार क्षेत्र में काफी संख्या में पशुपालक भी निवास कर रहे हैं। पशु बीमार हो जाने पर इन्हें वेटेरनरी हॉस्पीटल जाना पड़ता है। ऐसे में अगर यहां पशु चिकित्सालय बनवा दिया जाए तो यहां निवास करने वाले सैकड़ों पशुपालकों को अपने पशुओं का इलाज करवाने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com