शिव पार्वती मंदिर में 23 जुलाई से श्रीमद् भागवत कथा

0
181
Shrimad Bhagwat Katha from 23rd July in Shiv Parvati Temple

सत्संग परिवार संस्थान बीकानेर के तत्वावधान में होगा आयोजन

पंडित मुरली मनोहर व्यास करेंगे कथावाचन

बीकानेर। पुरूषोत्तमास में सत्संग परिवार संस्थान बीकानेर के तत्वावधान में गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती मंदिर, माली समाज भवन में 23 जुलाई से 30 जुलाई, 2023 तक संगतीमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। इस कथा में परम पूज्य भागवताचार्य पंडित मुरली मनोहर व्यास अमृतमय कथा का वाचन करेंगे।


इस कथा को लेकर शहर के धर्म प्रेमी लोगों में भारी उत्साह है। इस आयोजन को लेकर संस्था द्वारा तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। कथा का समय दोपहर 12.15 बजे से सायं 6.15 बजे तक का रहेगा। पुरूषोत्तम मास को शास्त्रों में कथा आदि धार्मिक आयोजनों के लिहाज से बेहद शुभ माना गया है और पुरूषोत्तम मास में होने वाली कथाओं का सभी को अन्य मास से अधिक लाभ मिलता है। इस कथा के दौरान अनेकों प्रसिद्ध झांकी कलाकारों द्वारा सचेतन झांकियों की भी प्रस्तुति दी जायेगी। कथा के दौरान भजनों की अमृतवर्षा एवं पुष्पवर्षा, इत्रवर्षा भी होगी। कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, रूकमणी मंगल, गिरीराज धरन, सुदामा प्रसंग आदि प्रसंगों को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा व छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया जायेगा।


कथा के उपलक्ष में 23 जुलाई (रविवार) को सुबह 9 बजे लक्ष्मीनाथजी मंदिर से लेकर कथास्थल शिव पार्वती मंदिर तक कलश यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर पदयात्रा करेंगी। इस कलश यात्रा में बैंड बाजों के साथ अनेकों झांकियां भी साथ रहेगी।
इस आयोजन की जानकारी मीडिया को दिए जाने के दौरान आज सत्संग संस्थान के मुरलीमनोहर महाराज, शिवरतन अग्रवाल, बुलाकीदास अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, पुरषोत्तमदास अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, द्वारका अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, राजकिशोर अग्रवाल सहित सौरभ मीडिया के डायरेक्टर एड गुरु राजकुमार जैन एवं सौरभ जैन मौजूद रहे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here