प्रधानमंत्री मोदी 8 जुलाई को आएंगे बीकानेर, करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण

0
415
Prime Minister Modi will come to Bikaner on July 8, will inaugurate development works

केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दी जानकारी

नौरंगदेसर में आयोजित होगा समारोह

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 जुलाई को बीकानेर आएंगे। यहां वे केन्द्र सरकार की ओर से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस बारे में केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस बारे में जानकारी दी है।


केन्द्रीय विधि मंत्री एवं संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अवगत कराया कि अपने बीकानेर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री केन्द्रीय सरकार द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री बीकानेर के नजदीक ग्रीन एक्सप्रेस हाई वे के समीप नौरंगदेसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।


अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाई वे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह 6 लेन हाई वे पंजाब के अमृतसर से शुरू होकर गुजरात के जामनगर तक कुल 1316 किमी दूरी को तय करता है। यह हाई वे 4 राज्यों यथा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व गुजरात को जोडऩे वाली महत्त्वपूर्ण ग्रीन फील्ड परियोजना है। यह एक्सप्रेस वे राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी सीमा से निकलकर हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर जिलों से गुजरेगा। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री भारतमाला योजना के अन्तर्गत निर्मित रायसिंहनगर-अनूपगढ़, पूगल तक 880.26 करोड़ रुपए की लागत से 16246 किमी तथा खाजूवाला पूगल बाप तक 895 करोड़ रुपए की लागत से 212 किमी लंबी सडक़ परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

साथ ही प्रधानमंत्री भारत सरकार के उपक्रम पावरग्रिड कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित गुजरात के बनासकांठा से शुरू होकर पंजाब के मोगा तक 26000 करोड़ रुपए की लागत से 1300 किमी लंबाई के ग्रीन एनर्जी कोरिडोर का भी लोकार्पण करेंगे, जिसके परिणामस्वरूप बीकानेर संभाग सोलर हब के रूप में विकसित हो रहा है। प्रधानमंत्री बीकानेर दौरे के दौरान भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय के अन्तर्गत 41.15 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 30 बेड (विस्तारित 100 बेड) के ईएसआईसी हॉस्पीटल को भी जनता के लिए समर्पित करेंगे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfasgweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here