योगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में संस्कार निर्माण शिविर सम्पन्न

0
227
Sanskar Nirman Camp concluded at Arhm English Academy with Yoga, cultural program

प्रत्येक स्कूल में संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन बेहद जरूरी : दिलीप पुरी

जो मन को भाए दूसरों को नहीं सताए, संस्कार की सार्थक परिभाषा : रंगा

बीकानेर। अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में चल रहा संस्कार निर्माण शिविर का समापन आज योगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और श्लोक वाचन के साथ सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता दिलीप पुरी रहे। वहीं विनय हर्ष, ज्योतिप्रकाश रंगा, रेशमा वर्मा, रेनू खत्री व जगदीश चुग भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

संस्था सचिव सुरेन्द्रकुमार डागा ने बताया कि शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने जो सात दिन में शिक्षा ग्रहण की उसका प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ फायर लेस की विभिन्न व्यंजनों, हेयर स्टाइल, मेकअप, स्केचिंग आर्ट एंड क्राफ्ट के हुनर का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने शिविर समापन एवं योगा दिवस पर प्रस्तुतियां दी। संस्था एमडी रमा डागा ने बताया कि 15 जून से शुरू हुए सात दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर में विद्यार्थियों को संस्कारों से परिपूरित करने का प्रयास किया गया।

गौरतलब है अर्हम् स्कूल अपना 25वां स्थापना दिवस अर्हम् वर्ष के रूप में मना रहा है। अर्हम् वर्ष में 14 माह तक निरन्तर 25 आयोजन कर अर्हम् विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर हो रहा है। विगत 27 जनवरी को धर्माचार्यों के मंगल संदेश के साथ हुआ, जिसके बाद प्रतिभा सम्मान, पर्यावरण संदेश, 751 दीपक से अर्हम् वर्ष रोशन किया गया। 4 अप्रेल को कवि सम्मेलन तथा 5 अप्रेल को पूर्व छात्र मिलन यूनिसन 2023 और 7 मई को स्कॉलर टेस्ट सम्पन्न किया गया था।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here