सहकारी समिति -पांचू में भ्रष्टाचार की बू, व्यवस्थापक पर लगे आरोप

0
433
Co-operative Society - Smell of corruption in Panchu, allegations against the administrator

राष्ट्रीय किसान संगठन की ओर से संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग

बीकानेर। राष्ट्रीय किसान संगठन की ओर से आज संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर सहकारी समिति पांचूू में किए जा रहे भ्रष्टाचार से अवगत कराया गया। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों ने सहकारी समिति के व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की।


ज्ञापन के जरिए बताया गया है कि ग्राम पंचायत बंधाला, जांगलू, पिथरासर व जेडी मगरा में एक ही सहकारी समिति कार्य कर रही है। इस समिति के व्यवस्थापक ऋण स्वीकृत करने की एवज में किसानों से प्रतिशत के हिसाब से रुपए की मांग करता है। किसानों को उनकी फसल खराबे की बीमा राशि भी नहीं दी जाती है। अगर कोई किसान अपनी फसल के खराबे की बीमा राशि का भुगतान करने को व्यवस्थापक से कहता है तो उससे कुल बीमा राशि क्लेम की आधी राशि बतौर सेवा शुल्क के रूप में मांगी जाती है।

संगठन के संभाग उपाध्यक्ष हेतराम दिलोइया ने बताया कि व्यवस्थापक ने इन चारों ग्राम पंचायतोंं में कुछ लोगों से सांठ-गांठ कर रखी है। ये लोग अपने चहेतों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने के लिए असिंचित कृषि भूमि को सिंचित बता कर क्लेम उठाते हैं और आधा-आधा बांट लेते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने छोटे किसानों को 25 हजार से दो लाख रुपए तक का लोन बिना किसी ब्याज के दिए जाने का प्रावधान किया है लेकिन पांचू व्यवस्थापक की ओर से उक्त लोन के आवेदन ही किसानों से नहीं लिए जाते हैं।
संगठन के पदाधिकारियों ने सहकारी समिति पांचू में किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करवाने और व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here