भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पकड़ी 12 हजार करोड़ की ड्रग्स

0
276
Indian Navy caught drugs worth 12 thousand crores in Arabian Sea

ईरान से गुजरात पोर्ट लाई जा रही थी खेप

अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना की खुफिया इकाई और एनसीबी ने एक संयुक्त अभियान में अरब सागर में अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स कन्साइनमेंट पकड़ा है। नौसेना और एनसीबी ने अरबी समुद्र में 2600 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है। इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से कीमत तकरीबन 12 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब्त की गई ड्रग्स ईरान से आ रही थी। गुजरात में बंदरगाह पर पहुंचने से पहले ही इस ड्रग्स को जब्त कर लिया गया। 2600 किलोग्राम ड्रग्स के साथ पकड़े गए माफिया को कोची के बंदरगाह ले जाया गया है, जहां एनसीबी और नौसेना मामले में आगे की जांच शुरू करेगी। अब इस बात का पता लगाया जा जा रहा है कि इस पूरे ड्रग्स रैकेट में कौन-कौन शामिल था।


भारतीय नौसेना की Naval Intelligence (नेवल इंटेलीजेंस) यूनिट को एक इनपुट मिला था। इसमें कहा गया था कि अरबी समुद्र के रास्ते कुछ ड्रग्स माफिया भारत के किसी समुद्री तट पर ड्रग्स डिलीवर करना चाहते है। इसी इनपुट के आधार पर नौसेना और एनसीबी ने एक संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया और करोड़ों की ड्रग्स की खेप पकड़ी। गौरतलब है कि सूडान में भारतीयों को रेस्क्यू करने के लिए (INS TEG F-45) को तैनात किया गया था। इसी बीच सभी भारतीयों को सूडान से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोडऩे के बाद INS TEG ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here