बीकानेर बिश्नोई धर्मशाला में हुआ रक्तदान शिविर

0
225
Blood donation camp held in Bikaner Bishnoi Dharamshala
Blood donation

नेता प्रतिपक्ष राठौड़ के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याण की भावना से प्रेरित होकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन को मानव सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए आज उनके जन्मदिन पर बीकानेर बिश्नोई धर्मशाला में सुमंगल जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत की अगुवाई में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में बिश्नोई ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक जीवन जीने वाले व्यक्ति द्वारा अपना जन्मदिन मनाने का इससे श्रेष्ठ तरीका कोई नहीं हो सकता। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने स्वयं वीडियो कांफ्रेंस पर रक्तदाताओं से बात कर उनकी हौसला अफजाई की ।

रक्तदान मानव सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण है। भाजयुमो नेता विक्रम सिंह भाटी ने आगंतुकों का स्वागत किया और डॉ सुरेंद्रसिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में पीबीएम हॉस्पिटल ब्लड बैंक तथा जन कल्याण ब्लड बैंक जयपुर द्वारा 774 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। नेत्रहीन दिव्यांग जलाराम ने भी रक्तदान किया वहीं एनसीसी कैडेट ने भी रक्तदान में भाग लिया।

यह रहे सक्रिय

शिविर में डॉ अशोक भाटी , विक्रमसिंह भाटी, सुभाष बाल्मीकि, विशाल गहलोत, सुशील गहलोत, देवीसिंह शेखावत, राहुल तेजी, गौरव काली पहाडी, सत्येंद्रसिंह ख्याली, जुगलसिंह बेलासर, दीपक राठौड़, ऋषिमोहन जोशी, पीयूष पुरोहित, अधिवक्ता रूपेंद्र सिंह, राजेंद्र नायक, ओम पन्नू, लालचंद भांभू ने व्यवस्थाएं संभाली रखी।

ये प्रमुख नेता रहे मौजूद

भाजपा जिला अध्यक्ष विजय आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर सत्यप्रकाश आचार्य, शशिकांत शर्मा, कर्नल हेमसिंह, कर्नल पुष्पेंद्रसिंह, उप महापौर राजेंद्र पंवार, मोहन सुराणा, जेपी व्यास, कुंभाराम सिद्ध, सवाईसिंह तंवर, विक्रम सिंह भाटी, हनुमान सिंह चावड़ा, हुकमाराम सोनी, दिलीप पूरी, राजाराम बिश्नोई, राजाराम घायल, भंवरलाल जांगिड़, कुंदनसिंह राठौड़, देवीसिंह शेखावत, पीयूष पुरोहित, छाया गुप्ता, सुधा आचार्य, भारती अरोड़ा, संगीता शेखावत, प्रमिला गौतम, ज्योति विजय, अभय पारीक, नतेंद्रसिंह आबड़सर, शिखर डागा, इंदर राव, नरसिंह सेवग, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, क्षत्रिय युवक संघ से जुड़े गजेंद्रसिंग लूंछ, जुगलसिंह बेलासर, रविंद्र सिंह मोकलसर, नरपतसिंह लाडिया, प्रदीप सिंह शेखावत, देवेंद्र मेड़तिया, परमेश्वर सारस्वत, विजेंद्र सिंह गीगासर, सांगीलाल गहलोत, नवरतन सिंह सिसोदिया, विद्यार्थी परिषद से जुड़े रविंद्रसिंह कालीपहाड़ी, मोहित जाजड़ा, गौरीशंकर जोशी, मांगीलाल गोदारा, कान नाथ सिद्ध, सुनील मेघवाल, सुनील जगा, अशोक चौधरी, भानुप्रताप सिंह, हुलस भाटी, दीपक राठौड़, डॉ. जितेंद्रसिंह, अतरीफ खान, जितेंद्र सांखला, राजवीर शेखावत, विक्रम सिसोदिया, अजय बेनीवाल मौजूद रहे। मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के विक्रम इछपुल्याणी घनश्याम ओझा, महेश सोनी, गुणवर्धन बीका ने शिविर में सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here