बीकानेर स्थापना दिवस : चंदा महोत्सव 20 अप्रेल को और सांस्कृतिक कार्यक्रम 21 को

0
440
Bikaner Foundation Day: Chanda Mahotsav on 20 April and cultural program on 21

लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित होंगे दोनों कार्यक्रम

कलेक्टर ने किया कार्यक्रमों के बैनर का विमोचन

बीकानेर। बीकानेर नगर स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रंखला में 20 अप्रेल को चंदा महोत्सव और 21 को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल ने सोमवार को इन कार्यक्रमों के बैनर का विमोचन किया।


श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि कार्यक्रमों का आयोजन जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर तथा समिति के संयुक्त तत्वावधान में होगा। चंदा महोत्सव लक्ष्मीनाथ मंदिर के सामने स्थित गणेश मंदिर परिसर में होगा। इसमें शहर के 10 चंदा कलाकारों द्वारा विभिन्न संदेश लिखे हुए चंदे उड़ाए जाएंगे।

ऐसी मान्यता है कि राव बीकाजी ने बीकानेर की स्थापना के समय सूर्य के आकार के गोल चंदे में अपनी पगड़ी रखकर सूर्य देवता को अर्पित की थी तथा बीकानेर की खुशहाली की कामना की थी। तब से इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 21 अप्रेल को लक्ष्मीनाथ पार्क परिसर में सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी। इसमें स्थानीय एवं राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के आमंत्रित कलाकारों द्वारा गीतों और नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।


बैनर विमोचन के दौरान समिति सचिव सीताराम कच्छावा के साथ सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य, रतन तंबोली, शिवकुमार सोनी, मनोजकुमार सेवग, शशि दरगड़, हनुमंतप्रसाद आसोपा व धीरज जैन भी मौजूद रहे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here