गहलोत सरकार ने किया ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ का एलान
बीकानेर। प्रदेश के अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब बार-बार एप्लीकेशन फीस नहीं भरनी होगी। अब ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस’ सिस्टम के तहत आवेदक सभी एग्जाम में बैठ सकेंगे। अशोक गहलोत सरकार ने ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ के लिए जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये फीस निर्धारित की है। वहीं अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को एक बार में 400 रुपये देना तय किया गया है।
गहलोत सरकार की वन टाइम रजिस्ट्रेशन स्कीम के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुल्क नहीं देना होगा। इससे राज्य सरकार पर लगभग 200 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2023-24 के बजट में वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद राज्य द्वारा आयोजित सभी भर्ती परीक्षाओं को नि:शुल्क करने की घोषणा की थी।
ये है मौजूदा एप्लीकेशन फीस
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
सामान्य वर्ग/क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग : 450 रुपये
प्रदेश के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस : 350 रुपये
समस्त विशेष योग्यजन/ राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग : 250 रुपये
ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है : 250 रुपये
राजस्थान लोक सेवा आयोग
सामान्य/ प्रदेश के क्रीमीलेयर श्रेणी के ओबीसी वर्ग : 350 रुपये
प्रदेश के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के ओबीसी/ एमबीसी : 250 रुपये
नि:शक्तजन, प्रदेश के एससी/एसटी वर्ग : 150 रुपये
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com