अमर शहीद मंगल पाण्डे की 166वीं पुण्यतिथि 8 अप्रेल को
बीकानेर। मेडिकल कॉलेज रोड पर ओवरब्रिज के पास स्थित चौराहा अब आजादी के आंदोलन के प्रथम नायक क्रांतिकारी अमर शहीद मंगल पाण्डे सर्किल के रूप में जाना जाएगा। आज संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा और शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा कि आजादी के नायाब हीरे अमर शहीद मंगल पाण्डे युवाओं के लिए प्रेरणादायी हैं। उनके नाम से सर्किल को लोकार्पित करने का कार्य सौभाग्यपूर्ण है।
मंगल पांडे स्मारक समिति के नितिन वत्सस ने बताया कि समिति सदस्यों ने इस अवसर पर संभागीय आयुक्त का अभिनंदन किया और इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में समिति के आरके शर्मा, सत्यदेव शर्मा, महेश भोजक, बजरंग सेवग, दुर्गादत्त भोजक, श्रीलाल सेवग, विनोद भोजक, पुरषोत्तम सेवग, सत्येन्द्र शर्मा, विनोद शर्मा, मनोज शर्मा, नरसिंह सेवग, पूनमचंद शर्मा, विकास शर्मा, राजेश शर्मा, ऋतुध्वज शर्मा, अश्वनी शर्मा, विशाल शर्मा, जितेन्द्र भोजक एडवोकेट, जैनेन्द्र शर्मा, डॉ. आनन्द शर्मा, सुहानी शर्मा, खुशी शर्मा, मनीष शर्मा व शिवरतन सेवग सहित कई लोग मौजूद रहे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com