धड़ल्ले से अवैध रुप से चला रहे थे हुक्का बार, पुलिस ने की कार्रवाई

0
323
Hookah bars were running illegally, police took action

एक दर्जन हुक्का व भारी मात्रा में तम्बाकू उत्पाद जब्त

नोखा में क्रेजी कल्चर कैफे नाम से चल रहा था हुक्का बार

बीकानेर। नोखा थाना पुलिस ने आज क्रेजी कल्चर कैफे में अवैध रूप से चलाए जा रहे हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए पांच जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हुक्का बार से 11 हुक्का व 302 पैकेट तम्बाकू युक्त हुक्का फलेवर जब्त किये।


नोखा थानाधिकारी ने बताया कि हुक्का बार से गिरफ्तार किए गए आरोपी संचालक मुरलीधर पुत्र जेठाराम, निवासी भगतसिंह कोलोनी, नोखा, सह संचालक हेमन्त गोयल पुत्र भंवरलाल निवासी इंद्रा कॉलोनी, नोखा हैं। इन दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 3,850 रुपए बरामद किए हैैं। वहीं हुक्का का सेवन करने का प्रचार प्रसार कर रहे सुमित चाण्डक पुत्र मांगीलाल जाति चाण्डक निवासी कटला चौक, नन्दकिशोर राव पुत्र धर्माराम निवासी नर्सिंग सेन्टर के पास रायसर रोड व पवन कुमावत पुत्र मनीराम निवासी नर्सिंग सेन्टर के पास रायसर रोड को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने मौके पर से हुक्का बार सामग्री (धुम्रपान सामग्री), 11 हुक्का मय चिलम मय पाइप, 5 अतिरिक्त हुक्का पाइप, 290 बन्द पैकेट हुक्का फलेवर (तम्बाकू), 12 खुला पैकेट हुक्का फलेवर (तम्बाकू), 2 पैकेट खुला कोयला जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी मुरलीधर व हेमन्त गोयल कैफे में कैक व खादय सामग्री के विक्रय की आड़ में अवैध रुप से हुक्का बार चलाकर नवयुवकों को तम्बाकू युक्त हुक्का सेवन करवा रहे थे तथा हक्का सेवन करवाने का प्रचार प्रसार कर नवयुवकों को हुक्का सेवन के लिए प्रेरित कर रहे थे। संचालक बिना किसी लाइसेंस व अनुमति के खाद्य सामग्री की आड़ में कैफे में अवैध तरीके से हुक्का बार चला रहे थे। कैफे में आम आदमी का आना जाना है, जहां पर संचालक ने नो स्मोकिंग जोन घोषित करने व तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, के कोई चेतावनी बोर्ड नही लगा रखे थे। आरोपियों के खिलाफ राजस्थान धुम्रपान प्रतिषेध अधिनियम सहित विभिन्न अधिनियमों की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद, एसआई भोलाराम, हैड कांस्टेबल रामेश्वर लाल, हैड कांस्टेबल कैलाश बिश्नोई, कांस्टेबल गणेशाराम, डीआरए मूलाराम, कांस्टेबल गणेश गुर्जर, कांस्टेबल संतोष, कांस्टेबल बलवीर।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here