114 क्विंटल अवैध अफीम के हरे पौधों को पुलिस ने किया जब्त
देशनोक थाना पुलिस की कार्रवाई
बीकानेर। अवैध तरीके से खेत में अफीम की खेती करने के आरोप में देशनोक थाना पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खेत में लगे 114 क्विंटल 10 किलो अवैध अफीम के हरे पौधे जब्त किए। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी है।
देशनोक थानाप्रभारी रूपाराम ने बताया कि ये कार्रवाई मुखबीर की सूचना पर केशरदेसर जाटान क्षेत्र में की गई है। गिरफ्तार किया गया आरोपी प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश पुत्र गणेशाराम है। आरोपी शख्स ने अपने खेत में सरसों की फसल के बीच करीब दो बीघा जमीन में अफीम के अवैध पौधे लगा रखे थे। पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है और खेत में लगे करीब 114 क्विंटल 10 किलो अवैध अफीम के हरे पौधों को जब्त कर लिया है। आरोपी शख्स के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच नोखा थानाप्रभारी ईश्वरप्रसाद को सौंपी गई है।
कार्रवाई करने वाली टीम में ये रहे शामिल
देशनोक थानाप्रभारी रूपाराम के साथ हैडकांस्टेबल नथाराम, कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल राजेन्द्र, कांस्टेबल कैलाश, कांस्टेबल तेजाराम, कांस्टेबल संदीप व कांस्टेबल हीरालाल।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com