सोशल मीडिया पर बदमाशों का कर रहे थे महिमा मण्डन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पुलिस की है पैनी निगाहें
बीकानेर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गैंगस्टर्स और बदमाशों को फॉलो करने और उनका महिमामण्डन करने के आरोप में जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित छह जनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। जिला पुलिस ओर से ये कार्रवाइयां ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत की गईं।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि नोखा थाना पुलिस ने राधेश्याम पुत्र नरेन्द्र विश्नोई निवासी मुकाम और राधेश्याम जाट पुत्र भंवरलाल जाट निवासी मान्यणा को, गजनेर थाना पुलिस ने अशोक कुमार पुत्र ओमाराम निवासी सुरजड़ा को, महाजन थाना पुलिस ने रामकरण उर्फ राजेश पुत्र मांगीलाल निवासी वार्ड 7, महाजन को, कोटगेट थाना पुलिस ने आशीष तंवर पुत्र प्रभुराम तंवर निवासी पंचमुखा हनुमान मंदिर क पास, रानीबाजार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है। इसी प्रकार नयाशहर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई थानों के वांछित अपराधी अनिल विश्नोई को फॉलो करने, उसका महिमामण्डन करने और उसे फरारी काटने में सहयोग देने के जुर्म में एक महिला को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा हैे। जिला पुलिस की इन कार्रवाइयों में पुलिस साइबर सैल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि वर्तमान समय में गैंगस्टर और बदमाश व्यक्ति अपने आपको सोशल मीडिया पर रॉबिनहुड स्टाइल में प्रस्तुत कर रहे हैं। जिससे नौजवान युवक उसकी छवि को वास्तविक मानकर उसका अनुसरण करने लगते हैं तथा उससे प्रभावित होकर जुर्म की दुनिया में कूद जाते हैं। इसलिए युवावर्ग से अपील हैं कि गैंगस्टर, बदमाश व आपराधिक प्रवृति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। आमजन से भी पुलिस की अपील हैं कि परिजन अपने नौजवान युवकों के सोशल मीडिया के उपयोग पर निगरानी रखें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपराधिक प्रवृति के लोगों को अपना आदर्श मानकर उनका महिमा मण्डन करने व उनके फॉलोवर (अनुयायी) बनने के लिए प्रेरित करने वाले तथा आपराधिक प्रवृति के लोगों के नाम पर समाज मे डरा धमका कर भय व्याप्त करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जावेगी।
प्रदेश में चलाया जा रहा है ऑपरेशन साइबर क्लीन
पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को अपना आदर्श मानकर उनका महिमा मण्डन करने, उनके फॉलोवर (अनुयायी) बनने के लिए प्रेरित करने वाले तथा आपराधिक प्रवृति के लोगों के नाम पर समाज मे डरा धमका कर भय व्याप्त करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने, सोशल मीडीया साइट्स पर सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्रवाई करने, इसकी ओर आकर्षित युवाओं में जागरुकता लाने के लिए वांछित अपराधियों व आपराधिक प्रवृति के लोगों को बढावा देने वाले तथा आपराधिक प्रवृति के लोगों के नाम पर समाज में डरा-धमका कर भय व्याप्त करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रदेशभर में विशेष अभियान ऑपरेशन साइबर क्लीन चलाया जा रहा है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com