पीबीएम जनाना अस्पताल के सामने मटका जल सेवा शुरू

0
440
Matka water service started in front of PBM Janana Hospital

करीब छह महीने संचालित होगा जल मंदिर

मारवाड़ जन सेवा समिति, गोमा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट व जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति की ओर से मानव सेवा

बीकानेर। पीबीएम जनाना अस्पताल के सामने मटका जल सेवा आज से शुरू की गई। मारवाड़ जन सेवा समिति, गोमादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट व जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति की ओर से ये जल मंदिर आने वाले तकरीबन छह महीनों तक संचालित किया जाएगा। पिछले कई वर्षों से मारवाड़ सेवा समिति पीबीएम में आने वाले रोगियों और उनके परिजनों को गर्मियों में शीतल जल उपलब्ध करवा रही है।


इस जल मंदिर को आज सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी ने विधिवत तरीके से शुरू किया। समिति की ओर से इस बार गर्मियों के दिनों में मरीजों को पंखे भी उपलब्ध कराए जाएंगे। अतिथियों ने मानव सेवा करने वाली इन संस्थाओं के प्रयास को सराहनीय बताया और कहा कि यह दूसरों के लिए प्रेरणादाई रहेगा। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर यह सेवा मरीजों और उनके परिजनों के लिए उपयोगी साबित होगी।

इस अवसर पर मारवाड़ सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास, हरीकिशन सिंह राजपुरोहित, विनोद, विजय कुमार, भैरूलाल, ओमप्रकाश, चंदन राठौड़, लालजी, शीलू देवी सोनी, महेंद्र चांगरा और महेंद्र ढाका सहित कई जने मौजूद रहे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here