जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित
अतिथियों को अभिनन्दन और युवा पत्रकारों को सम्मान कर प्रोत्साहित भी किया
बीकानेर। सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन का कहना है कि पत्रकार तथ्य, कथ्य और नेपथ्य से खबरें निकाल लाते हैं। ये ऐसा प्रोफेशन है जो समाज को हमेशा जागरूक बनाए रखने की कोशिश करता रहता है। संभागीय आयुक्त जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान बीकानेर इकाई के होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मोती भवन में आयोजित जार के इस समारोह में सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन के साथ पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश, कलक्टर भगवतीप्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अबरार पंवार, उप महापौर राजेन्द्र पंवार, डेयरी चैयरमेन नोपाराम जाखड़, होलसेल भंडार चैयरमेन नगेन्द्र सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एनडी व्यास, भाजपा नेता दिलीप पुरी, कांग्रेस नेता गजेंद्रसिंह सांखला, जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी जोशी समेत अनेक वक्ताओं ने पत्रकारों के इस आयोजन को वर्तमान परिवेश मेंआवश्यकता बताया।
अपने संबोधन में संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक , कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कलम का अपना कुनबा और शब्दों का अपना संसार होने की बात कहते हुए निर्भिक, निष्पक्ष और तथ्यों सहित खबरें जनता तक पहुंचाने को कहा।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव हर्ष, पत्रकार हरीश बी शर्मा, जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने पत्रकारों के संघर्षमय जीवन की जानकारी दी। इस दौरान शैक्षणिक भ्रमण पर दिल्ली गए पत्रकारों का अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सभी को सम्मानित किया। लोक कवि बाबू लाल छंगाणी ने हास्य रस प्रस्तुत करते हुए जोरदार ठहाके लगवाए। जार जिलाध्यक्ष श्याम मारू, वरिष्ठ पत्रकार राजीव हर्ष, अजीज भुट्टा, विक्रम जागरवाल, धीरज जोशी, राज भोजक, सुजानसिंह राठौड़, अनिल रावतए, निखिल स्वामी, कुशालसिंह मेड़तिया, सिदार्थ जोशी, मोहन लाल, जयनारायण बिस्सा, केके गौड़, पार्षद शिव कुमार रंगा, जया रामपुरिया, कपिला स्वामी ने अतिथियों का अभिनन्दन किया।
जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर जोशी व जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लूणकरणसर से श्रेयांस बैद, त्रिभुवन रंगा, नौशाद अली, सुमित व्यास, गिरीराज भादाणी, रोशन बाफना, अजीम भुट्टा, जीतू बीकानेरी, मुकेश पुनियाए, राकेश शर्मा मेड़ता, मोहम्मद अली पठान, मुजीबुर्रहमान, राकेश आचार्य, रामसहाय हर्ष सहित शहर के पत्रकारों ने शिरकत की । मोहता ट्रस्ट की ओर से योगेश पुरोहत ने सभी अतिथियों को किट भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन आरजे मयूर ने किया।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com