भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो एमएम मैदान से शुरू हुआ। जगह-जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कई स्थानों पर उन पर पुष्प वर्षा की गई। रोड शो के दौरा हाथों में पार्टी का झंडा लेकर काफी तादाद में लोग खड़े दिखाई दिए।
बीकानेर। विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए पार्टी के आला नेताओं प्रचार की बागडोर संभाल ली है। इसी क्रम के चलते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज शाम को बीकानेर आए और उन्होंने रोड शो कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की।
शाम करीब सवा पांच बजे एमएम मैदान से शुरू हुआ अमित शाह का रोड शो धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा। सड़क किनारे खड़े पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया। कई स्थानों पर उन पर पुष्प वर्षा करके लोगों ने अपना स्नेह जताया।
वहीं रोड शो के दौरान बहुत से लोग ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए चल रहे थे। बीच-बीच में भारत माता की जय, भाजपा जिन्दाबाद के नारे भी लगाए जा रहे थे। बहुत से लोग अपने घरों की छत पर चढ़े थे। कुल मिला कर अमित शाह का यह रोड शो सफल कहा जा सकता है।
पार्टी अध्यक्ष की खुली गाड़ी में अमित शाह के साथ मदनलाल सैनी, अविनाश राय खन्ना, केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, देवी सिंह भाटी, बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. गोपाल जोशी, पूर्व क्षेत्र विधायक सिद्धिकुमारी, कोलायत से पार्टी प्रत्याशी पूनम कंवर, नोखा से बिहारीलाल बिश्नोई, श्रीडूंगरगढ़ से ताराचन्द सारस्वत, खाजूवाला से डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, लूनकरणसर से सुमीत गोदारा, भी मौजूद रहे।
रोड शो में शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद, मुमताज अली भाटी, महावीर रांका, दीपक पारीक, महापौर नारायण चौपड़ा, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, मोहन सुराणा, पाबुदान सिंह राठौड़, भंवर लाल जांगिड़, मनीष सोनी, डूंगर सिंह राठौड़ सहित बहुत से कार्यकर्ता शामिल रहे।
जैमर रहा प्रभावित
अमित शाह के रोड शो के दौरान जैमर प्रभावित रहा। जिसकी वजह से मीडिया को भी रोड शो लाइव करने में काफी दिक्कत हुई। बाद में जैमर खोल दिया गया। उसके बाद मीडिया ने भी रोड शो को लाइव दिखाया और लोगों ने अपने मोबाइल से फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल किए।