गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा पहला मैच
आईपीएल, 2023 में खेले जाएंगे कुल 74 मैच
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी। आज आईपीएल (IPL), 2023 का शेड्यूल जारी हो गया है। आईपीएल,2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस 16वें सीजन के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करेगी। टूर्नामेंट का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होगा और आखिरी लीग मैच 21 मई को खेला जाएगा। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मैचों की तारीखों का खुलासा नहीं किया है।
आईपीएल 2023 में खेले जाएंगे कुल 74 मैच
आईपीएल 2023 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। पहले लीग राउंड में सभी 10 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। इस तरह लीग राउंड में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। फिर प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे। इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। देशभर के कुल 12 मैदानों पर सभी मैच खेले जाएंगे। एक टीम लीग स्टेज में सात मैच अपने घर पर और सात मैच विपक्षी टीम के घर पर खेलेगी। बीसीसीआई ने इससे पहले वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के शेड्यूल का एलान कुछ दिन पहले ही किया था। महिला प्रीमियर लीग के सीजन का पहला मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा। वहीं फाइनल 26 मार्च को होगा। इसके बाद ही आईपीएल के सीजन की शुरुआत होगी।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com