नगर निगम और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम ने की सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों की जब्ती की
दो दिनों में की गई कार्रवाई के दौरान वसूला गया करीब 30 हजार रुपए का जुर्माना
बीकानेर। पाबन्दी के बाद भी शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का जबरदस्त उपयोग किया जा रहा है। इसकी रोकथाम के जिम्मेदार लोग छोटी-छोटी कार्रवाई करके खानापूर्ति कर रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि सिंगल यूजप्लास्टिक उत्पादों का उपयोग आंखों के सामने होने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
नगर निगम और राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने दो दिनों में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग करने वाले विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए तकरीबन 40 किलो सिंगल यूजप्लास्टिक उत्पाद जब्त किए और पाबन्दी लगे इन उत्पादों का उपयोग करने वाले प्रतिष्ठान संचालकों से करीब तीस हजार रुपए का जुर्माना वसूला। निगम और प्रदूषण नियंत्रयण मंडल की ओर से की गई इस कार्रवाई में प्रदूषण मंडल की कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी वीनू सिंघल, अंकित कुमार, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अशोक कुमार व्यास, स्वच्छता निरीक्षक अनिल तंवर, बुलाकी सियोता व किशन कुमार व्यास शामिल रहे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com