25वां वर्ष मनाएगी अर्हम् इंग्लिश एकेडमी, होंगे 25 आयोजन

0
269
Arham English Academy will celebrate its 25th year, 25 events will be held

अर्हम् वर्ष के रूप में मनाएंगे 25वां वर्ष

अर्हम् वार्षिक कैलेण्डर का किया विमोचन

बीकानेर। अर्हम् इंग्लिश एकेडमी अपना 25वां वर्ष 25 आयोजनों के साथ मनाएगी। एकेडमी अपना 25वां वर्ष अर्हम् वर्ष के रूप में मनाएगी। एकेडमी संस्थापक सुरेन्द्रकुमार डागा ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए आयोजनों की जानकारी दी।


डागा ने बताया कि अर्हम् इंग्लिश एकेडमी अपने 25वें वर्ष को 25 आयोजनों के साथ मनाएगी। इन आयोजनों में खास शख्सियतों का सान्निध्य मिलेगा। वहीं प्रतिभाओं को उभारने का अवसर भी दिया जाएगा। अर्हम् के विद्यार्थी जो अब आईएएस, आईपीएस एवं उच्च पदों पर आसीन हैं उन्हें अर्हम् रत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा।


संस्था डायरेक्टर रमा डागा ने बताया कि 23 जनवरी 2023 से अर्हम् वर्ष की शुरुआत की जाएगी। जो 31 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें पर्यावरण जागरुकता, कवि सम्मेलन, पूर्व छात्र सम्मेलन, मदद के लिए हाथ, निशुल्क शिक्षा कार्यक्रम, संस्कार निर्माण कैम्प, योग दिवस, विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान, सर्वधर्म सम्मेलन, आंतरिक स्कूल प्रतियोगिता, संवाद कार्यक्रम, साहित्य पर्व, शैक्षिक भ्रमण, चिकित्सा शिविर, अभिभावक संवाद, बाल मेला, तारे जमीं पर, खेल सप्ताह, कला प्रदर्शनी, फैशन शो, पत्रकार सम्मेलन, डायरी राइटिंग, विशेषांक विमोचन, 25 वर्ष एक नजर में आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान संस्था आयोजकों की ओर से अर्हम् वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन किया गया।

यह है कार्यसमिति


संस्था सचिव सुरेन्द्र डागा ने बताया कि उक्त आयोजनों के लिए एक विशेष कार्यसमिति का गठन किया गया है। जिसमें आयोजन प्रभारी सुरेन्द्रकुमार डागा, समिति संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा एवं जयचंदलाल डागा तथा रमा डागा व नेहा आचार्य प्रबंधन प्रभारी होंगे। डॉ. धनपतसिंह जैन, सुनील रामावत, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. संध्या शर्मा, डॉ.चंद्रशेखर श्रीमाली, डॉ. शांतिविजय बांठिया, प्रकाश पुगलिया, ओमप्रकाश, सुरेश बोड़ा, रोशन बाफना, शिखा सेठिया, संजय आचार्य, बजरंग सोखल, झंवरलाल गोलछा, अभिषेक बोथरा, प्रीतम सैन, रमेश भोजक एवं पवन भोजक कार्यसमिति सदस्य के रूप में शामिल हैं।

.#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here