‘द मास्टर क्लासेस’ में मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित

0
339
Motivational seminar organized in The Master Classes

राजस्थान इतिहास के प्रख्यात शिक्षक राजवीरसिंह चलकोई ने किया मार्गदर्शन

विधि व प्रतियोगी विद्यार्थियों को सफलता हासिल करने के सिखाए गुर

बीकानेर। तिलक नगर स्थित ‘द मास्टर क्लासेस’ में मोटीवेशनल सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें राजस्थान इतिहास के प्रख्यात शिक्षक राजवीरसिंह चलकोई ने प्रतियोगी विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करने के महत्वपूर्ण गुर सिखाए।


सेमिनार में राजवीरसिंह ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि एकेडमी में आपका प्रदर्शन जैसा भी रहा हो, प्रतियोगी परीक्षा में सफलता लगन, मेहनत और निरंतरता के साथ तैयारी करने से ही मिलती है। इसलिए किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में लगन, मेहनत और निरंतरता अपनाया जाना जरूरी है।

इस दौरान उन्होंने अपने सकारात्मक दृष्टिकोण से विधि व प्रतियोगी विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार किया। सेमिनार में बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष एडवोकेट विवेक शर्मा, एडवोकेट राजेन्द्रसिंह भाटी, एडवोकेट रमेश मित्तड़ सहित ‘द मास्टर क्लासेस’ के डायरेक्टर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here