कलाकारों और गणमान्यजनों को किया गया सम्मानित
रामदेवरा मेें आयोजित हुआ कार्यक्रम, पिछले 12 वर्षों से है अनवरत
बीकानेर। ब्रदर्स यूथ क्लब एवं देव इवेंट एंटरटेनमेंट की ओर से ‘एक शाम दृारिकाधीश’ के नाम संगीत संध्या व सम्मान समारोह का आयोजन रामदेवरा मे किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर सहित प्रदेशभर से पहुंचे गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पंडित रामदेेव ओझा (लाल टोपी) की स्मृति में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में गायक श्याम देराश्री, नेमीचंद, कैलाश पंवार, गोविंद ओझा ने बाबा रामदेव के भजनों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। वहीं राजस्थानी नृत्यांगना सोनिया गहलोत ने भवई, चककरी व राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में पंडित जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा), पार्षद दुर्गादास छंगाणी, डाली बाई के वंशज सालगराम सहित कलाकारों का सम्मान श्रीकृष्ण ओझा व देवराज जोशी ने किया। आयोजक अनिल ओझा ने बताया कि यह आयोजन 12 वर्षों से ज्योतिर्विद पंडित रामदेव ओझा (लाल टोपी) की समृति मे किया जाता है।