कांग्रेस के नेताओं में बना चर्चा का विषय
नेता बता रहे हैं सचिन पायलट ही हैं वजह
बीकानेर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी हाइकमान के बीच बिगड़ी बात इतनी जल्दी बनती नहीं दिख रही है। अशोक गहलोत दिल्ली जाने के लिए जयपुर में तैयार बैठे हैं लेकिन खबर है कि सोनिया गांधी से मुलाकात का उन्हें समय नहीं दिया गया है।
पहले खबर थी कि गहलोत दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। फिर अशोक गहलोत के करीबी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री शाम 5 या साढ़े 5 बजे दिल्ली जाएंगे। अब सूत्रों का कहना है कि लेकिन अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से समय नहीं मिलने की वजह से प्रोग्राम रात 8 बजे तक टाल दिया गया है।
गहलोत के दिल्ली जाने की खबरों से अटकलें लगाईं जा रही थीं कि पार्टी नेतृत्व के साथ उनकी बात बन गई है। लेकिन जिस तरह गहलोत का दिल्ली जाना टल रहा है उसका साफ संकेत है कि गतिरोध अभी बरकरार है। उधर, जयपुर में खाचरियावास ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद जो बातें कहीं उसके मुताबिक, गहलोत कैंप अब भी अपनी बात पर अड़ा हुआ है और सचिन पायलट की ताजपोशी मंजूर नहीं है।
प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज पत्रकारों से कहा है कि ‘मुख्यमंत्री दिल्ली जाएंगे। दिल्ली की यात्रा पहले से तय है। गहलोत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं। वह 5 या साढ़े 5 बजे दिल्ली जाएंगे। वह 102 विधायकों की भावना संगठन और नेतृत्व को बताएंगे। वह 102 विधायकों के अभिभावक हैं। विधायकों ने उनसे कहा था कि हमारी भावना, हमारा सम्मान, हमारी आवाज उठाना आपका काम है। यह काम वह करेंगे क्योंकि उन्होंने जुबान दी थी। राजस्थान के विधायकों की सारी बात वह केंद्रीय नेतृत्व से कहेंगे। खाचरियावास ने यह तो बताया कि गहलोत दिल्ली जा रहे हैं लेकिन जब मुलाकात के समय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर की। गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लडऩे के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि इस पर उनकी सीएम से कोई बात नहीं हुई है।
खाचरियावस समेत गहलोत कैंप के कई नेता लगातार इस बात को दोहरा रहे हैं कि या तो राजस्थान में गहलोत को मुख्यमंत्री के पद पर बरकरार रखा जाए या फिर नए सीएम का चुनाव उन 102 विधायकों में से हो जो 2020 में सचिन पालयट की बगावत के समय सरकार के साथ डटे रहे। मंत्री शांति धारीवाल ने तो पायलट को गद्दार कहते हुए कहा कि उन्हें पुरस्कार देना राजस्थान के विधायक बर्दाश्त नहीं करेंगे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com