संभाग भर के रोगियों को मिलेगी राहत
प्लास्टिक सर्जरी चिकित्सीय सेवा के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूसरे शहर
बीकानेर। अब संभाग भर के रोगियों को प्लास्टिक सर्जरी के लिए जयपुर या प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। रानीबाजार स्थित अपेक्स हॉस्पिटल में प्लास्टिक सर्जरी की सेवा आज से उपलब्ध हो गई है।
अपेक्स हॉस्पिटल में प्लास्टिक सर्जरी विभाग की शुरुआत लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महावीर रांका, रानीबाजार उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने दीप जलाकर की।
इस अवसर पर महावीर रांका ने कहा कि महावीर रांका ने कहा कि अपेक्स हॉस्पिटल में प्लास्टिक सर्जरी सेवाएं शुरू होने से संभाग भर के लोगों को इस चिकित्सीय सेवा के लिए जयपुर या प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। लूणकरनसर विधायक गोदारा और डीपी पचीसिया ने भी अपेेक्स हॉस्पिटल में इस चिकित्सीय सेवा के शुरू होने को संभाग के लोगों के लिए अत्यंत फायदेमंद बताया।
प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. इमरान पठान ने बताया कि हॉस्पिटल में कॉस्मेटिक, जन्मजात अंग विकृतियां, विभिन्न दुर्घटनाओं में जले, कटे अंगो की प्लास्टिक सर्जरी सफलतापूर्वक की जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में अब तक प्लास्टिक सर्जरी के 40 से ज्यादा ऑपरेशन सफलतापूर्क किए जा चुके हैं। समारोह में हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरपी अग्रवाल, वरिष्ठ सर्जन डॉ. तनवीर मालावत, लायंस क्लब के सचिव डॉ. हरमीत सिंह ने भी अपेक्स हॉस्पिटल में प्लास्टिक सर्जरी सेवा शुरू होना संभाग के लोगों के लिए फायदेमंद बताया।
मार्केटिंग प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबूलाल गहलोत, उपाध्यक्ष नंदलाल पुरोहित, सचिव किशन जोशी, अस्पताल के वैभव यादव, पार्षद आदर्श शर्मा, ऑपरेशन हैड सूरजसिंह राजपुरोहित भी मौजूद रहे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com