जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को लगाएं भीखाराम चांदमल की 56 व्यंजनों की थाली का भोग

0
414
जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को लगाएं भीखाराम चांदमल की 56 व्यंजनों की थाली का भोग

शुद्ध, गुणवत्तापरक भोग की थाली में माखन हांडी और तुलसी भी है शामिल

भीखाराम चांदमल के श्रीगंगानगर रोड, कोटगेट और बड़ा बाजार स्थित तीनों प्रतिष्ठानों पर 56 भोग थाली है उपलब्ध

बीकानेर। भुजिया के अविष्कारक माने जाने वाले भीखाराम चांदमल की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को भोग लगाने के लिए 56 व्यंजनों की थाली ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है।

भगवान के भोग के लिए विशेष तैयार की गई इस थाली में 56 प्रकार के व्यंजनों को लिलिपुट आकार में शामिल कर आकर्षक गिफ्ट पैक में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराई गई है। भोग की इस थाली में माखन हांडी और तुलसी भी साथ दी जा रही है। महाभोग की यह विशेष थाली भीखाराम चांदमल के श्रीगंगानगर रोड स्थित नए शो रूम, कोटगेट और बड़ा बाजार स्थित शोरूम पर उपलब्ध है।

भीखाराम चांदमल की ओर से इस बार 56 प्रकार के व्यंजनों की थाली ग्राहकों की सुविधा के अनुसार भी उपलब्ध कराई गई है।
इन तीनों शो रूम पर अंजीरी – पंजीरी के 180 ग्राम तथा 250 ग्राम की पैकिंग भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

संस्था के एमडी हरिराम अग्रवाल ने बताया कि भीखाराम चांदमल ने ही सर्वप्रथम 56 व्यंजनों की प्रसाद की थाली की शुरुआत की थी।

ग्राहकों को शुद्ध, स्वादिष्ट और गुणवत्तापरक उत्पाद मिल सके, इसके लिए हमेशा विशेष ध्यान रखा जाता है। उपभोक्ताओं की संतुष्टी और उनकी कसौटी पर खरा उतरना ही संस्था का परम ध्येय है।

उनके अनुसार भीखाराम चांदमल के तीनों प्रतिष्ठानों पर सभी तरह की मिठाइयां, नमकीन और भुजिया की विशेष रेंज उपलब्ध है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI

www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here