बीएसएफ जवानों ने निकाली बाइक रैली

0
534

बीएसएफ के सवा सौ से ज्यादा बाइकर्स हुए हैं शामिल

खाजूवाला बॉर्डर पहुंच कर रैली होगी संपन्न

बीकानेर। बीएसएफ मुख्यालय से आज एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई इस बाइक रैली में बीएसएफ के 1265 अधिकारी वह जवान मौजूद रहे।

इस अवसर पर बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, ऐसे में सीमा सुरक्षा बल भी सीमाओं की रक्षा करने के साथ अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी निभा रहा है। बीकानेर से खाजूवाला बॉर्डर तक 130 किलोमीटर की बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सवा सौ से ज्यादा बाइकर्स शामिल हुए हैं। यह रैली खाजूवाला में आम लोगों के बीच पहुंचकर देशभक्ति का संदेश देगी। वहीं बॉर्डर पर फेंसिंग के पास पेट्रोलिंग भी करेगी।

कल यानी स्वंत्रता दिवस पर खाजूवाला में पहली बार बीएसएफ ग्राउंड में 100 फिट के तिरंगे का ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल का हर जवान व अधिकारी देश के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए हमेशा तत्पर है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI

www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here