शहर के दोनों विधानसभा क्षेत्रों बीकानेर पूर्व और पश्चिम से कांग्रेस-भाजपा सहित स्वतंत्र प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए।
बीकानेर। विधानसभा चुनाव में आज नामांकन के अतिंम दिन कचहरी परिसर में मेले सा माहौल रहा। कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों और स्वतंत्र प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए।
नामांकन के अन्तिम दिन बीकानेर पूर्व विधानसभा और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने वालों का तांता लगा रहा। उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे वहीं कई उम्मीदवार ढोल-नगाड़ों के साथ पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचे।
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी, कांग्रेस से कन्हैयालाल झंवर, बसपा से रफीक शाह, अभिनव राजस्थान से अंकुर शुक्ला, स्वतंत्र प्रत्याशी गोपाल गहलोत, युधिष्ठिर सिंह भाटी, मंगल प्रजापत, चम्पालाल गेदर ने अपने नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर के सामने प्रस्तुत किए।
भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद थे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी झंवर ढोल की आवाज के साथ अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. गोपाल जोशी, कांग्रेस से डॉ. बीडी कल्ला, स्वतंत्र प्रत्याशी गोपाल गहलोत, चम्पालाल गेदर ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा उम्मीदवार डॉ. जोशी के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, महापौर नारायण चौपड़ा, महावीर रांका भी साथ थे।
हालांकि भाजपा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए चार व्यक्तियों के साथ ही पहुंचे थे लेकिन जब वे नामांकन दाखिल करने के लिए रिर्टनिंग ऑफिसर के सामने थे तब बेरिकेड्स के बाहर खड़े उनके दर्जनों समर्थक अपने प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे। वहीं नामांकन भरने के बाद डॉ. बीडी कल्ला ने कोर्ट परिसर में लोगों से सम्पर्क किया।
वहीं नोखा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से रामेश्वर डूडी, भाजपा से बिहारी लाल बिश्नोई ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए।
पुख्ता प्रबंन्ध रहे
नामांकन प्रक्रिया के चलते कचहरी परिसर में आज सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध नजर आए। पुलिस ने मुस्तैदी के साथ व्यवस्था संभाल रखी थी। रिर्टनिंग ऑफिसर के पास प्रत्याशी के साथ सिर्फ चार व्यक्तियों को ही जाने दिया गया।