अब प्रदेश में कावड़ यात्रा में लाउड स्पीकर और डीजे पर लगी रोक, पढ़ें पूरी खबर…

0
411
Now there is a ban on loudspeakers and DJs in Kavad Yatra in the state, read the full news ...

देर रात तेज आवाज में संगीत पर लगी पाबंदी

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सभी जिलों के कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश

बीकानेर। इस बार सावन के महीने में निकलने वाली कावड़ यात्राओं में लाउड स्पीकर और डीजे नहीं बजाया जा सकेगा। सावन माह में निकलने वाली कावड़ यात्राओं में प्रदेश में इस बार लाउड स्पीकर और डीजे पर रोक लगा दी गई है। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 14 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण के महीने को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। साथ ही प्रदेश में शादी समारोह में रात 10 बजे बाद तेज आवाज में संगीत नहीं बज सकेगा। इस संबंध में प्रदेश की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सभी जिलों के कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने देश और प्रदेश में बढ़ते साम्प्रदायिक उन्माद की घटनाओं को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन को सजग रहने के निर्देश दिए हैं।


गौरतलब है कि पिछले दिनों करौली, जोधपुर, भीलवाड़ा और बारां में धार्मिक उन्माद होने के बाद से ही प्रदेश में वाहनों पर लाउडस्पीकर और डीजे लगाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाने लगी है। अब इन्हें जब्त करने के साथ ही मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि खुफिया विभाग से सरकार को जानकारी मिली है कि पदयात्रा में लाउडस्पीकर, डीजे बजाने और नारेबाजी करने से तनाव उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में इन पर रोक लगाई जानी चाहिए। मुख्य सचिव ने साम्प्रदायिक उन्माद की घटनाओं को टालने के लिए हिंदू और मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोगों के साथ पुलिस थाना स्तर से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्तर पर बैठक करने के निर्देश भी दिए हैं। इन निर्देशों का विरोध होना भी शुरू हो गया है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here