बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल के लिए किया गया रैफर
खाजूवाला क्षेत्र की है घटना
बीकानेर। खाजूवाला क्षेत्र में आज एक 12 वर्षीय बच्चे को खेत में चलते वक्त सांप ने काट लिया। तबीयत बिगडऩे पर बच्चे को खाजूवाला स्थित सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार 1 एडीएम – पूगल में रहने वाला बालक नितेश स्कूलों में चल रहे ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अपने खाजूवाला स्थित अपने ननिहाल आया हुआ था। आज सुबह वह खेत में खेल रहा था, उसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे खाजूवाला स्थित सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां डॉ. पूनाराम रोझ ने उसका मुआयना किया और प्राथमिक उपचार देकर उसे पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। फिलहाल बालक पीबीएम अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में है। बताया जा रहा है कि बालक अब खतरे से बाहर है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com