केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बीएसएफ के डीआइजी पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ ने भी लिया आशीर्वाद
आज भीनासर स्थित तेरापंथ भवन में रहेगा विश्राम, सुबह सात बजे शोभायात्रा का आयोजन
बीकानेर। आचार्य महाश्रमणजी आज पलाना होते हुए भीनासर तेरापंथ भवन पहुंचे। पलाना से ही उनका स्वागत किया जाना शुरू हुआ जो निरंतर चलता रहा। पलाना के पास केन्द्रीय अर्जुनराम मेघवाल, बीएसएफ के डीआइजी पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने उनका स्वागत किया और आचार्य महाश्रमणजी का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान केन्द्रीय अर्जुनराम मेघवाल आचार्य महाश्रमणजी के साथ तकरीबन पांच-छह किलोमीटर पैदल चले। भीनासर तेरापंथ भवन से पहले बहुत से श्रद्धालुओं ने आचार्य महाश्रमणजी के स्वागत की तैयारी कर रखी थी। जैसे ही आचार्य महाश्रमण जी भीनासर पहुंचे वैसे ही श्रद्धालुओं ने उन पर पुष्प वर्षा की। महिला श्रद्धालुओं ने मंगलगान गाए।
श्रद्धालुओं ने आचार्य महाश्रमण जी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, भाजपा नेता डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के सह संयोजक महावीर रांका, शिखरचंद डागा, मोहन सुराणा, अशोक प्रजापत सहित कई जैन समाज के बहुत से श्रद्धालू मौजूद रहे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com