बुधवार सुबह 11 बजे घोषित होंगे राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे

0
1868
Rajasthan Board 5th and 8th results will be declared at 11 am on Wednesday

शिक्षा मंत्री ने 8वीं और 5वीं के सभी छात्र-छात्राओं को दी शुभकामनाएं

वेबसाइट, education.rajasthan.gov.in और rajshaladarpan.nic.in पर देख सकेंगे नतीजे

बीकानेर। राजस्थान बोर्ड से पांचवीं और आठवीं की कक्षाओं के नतीजे बुधवार यानि कल सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। शासकीय और निजी स्कूलों में वर्ष 2021-22 दौरान 5वीं और 8वीं कक्षाओं के लिए आयोजित वार्षिक परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा, बीकानेर की ओर से की जाएगी।

शिक्षा मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आरबीएसई 5वीं रिजल्ट 2022 और आरबीएसई 8वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा बुधवार को सुबह 11 बजे की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कक्षा 8 के 12.63 लाख और कक्षा 5 के 14.53 लाख छात्र-छात्राओं को शुभकानाएं दीं हैं।

इन वेबसाइट्स पर देख पाएंगे 5वीं और 8वीं रिजल्ट

ऐसे सभी पैरेंट्स जिनके बच्चे राजस्थान बोर्ड कक्षा 5 और कक्षा 8 की इस साल आयोजित परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपने बच्चों के परिणाम पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा, बीकानेर की वेबसाइट, education.rajasthan.gov.in और rajshaladarpan.nic.in पर देख सकेंगे। इसके अतिरिक्त, पैरेंट्स आरबीएसई 8वीं रिजल्ट 2022 और आरबीएसई 5वीं रिजल्ट 2022 को राजस्थान राज्य के रिजल्ट पोर्टल, rajresults.nic.in पर भी चेक कर सकेंगे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here