धूप से चार्ज होगा स्मार्टफोन, ये डिवाइस लें उपयोग में

0
301
Smartphone will be charged by sunlight, use this device

बिजली जाने की चिंता नहीं, इन्वर्टर की जरूरत भी नहीं

बिजली सप्लाई पर्याप्त नहीं आने से स्मार्टफोन को चार्ज रखना मुश्किल हो जाता है। अगर आपके घर में इन्वर्टर है तो एक निश्चित समय तक आपको बिजली मिलेगी, लेकिन यह ऑप्शन सभी यूजर्स के लिए नहीं हो सकता है। अब स्मार्टफोन को चार्ज करना आसान हा गया है। बस, जरूरत एक डिवाइस को उपयोग में लेने की है।


बिजली जाने के बाद भी अगर आप सिर्फ स्मार्टफोन को चार्ज करना चाहते हैं तो इसका असान तरीका सूरज की रोशनी यानी धूप है। दरअसल, बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट है जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को धूप से चार्ज कर सकते हैं। इसका सबसे आसान तरीका सोलर पावर बैंक है। 
पावर बैंक के टर्म से लगभग सभी लोग रूबरू होंगे। इस डिवाइस का इस्तेमाल स्मार्टफोन को चार्ज करने में किया जाता है। मार्केट में कुछ ऐसे पावर बैंक भी मिल रहे हैं जिन्हें सोलर पावर यानी धूप से चार्ज किया जा सकता है।


कम कीमत में खरीदा जा सकता है
वैसे तो आपको कई सस्ते ऑप्शन भी नजर आ सकते हैं। मगर कुछ विशेषज्ञों की सलाह बताई गई है कि आप बेहतर प्रोडक्ट खरीदें। 5,499 रुपये की कीमत पर 24000 एमएएच का सोलर पावर बैंक मिल रहा है। इस पावर बैंक में आपको 2 USB पोर्ट मिलेंगे।
बताया गया है कि डिवाइस वाटरप्रूफ है और इसकी मदद से आप स्मार्टफोन, टैबलेट व दूसरे प्रोडक्ट्स भी चार्ज कर सकते हैं। 20000 एमएएच की बैटरी क्षमता वाले डिवाइस को 6,199 रुपये में खरीदा जा सकता है।


ध्यान रहें कि आपको पावर बैंक ही खरीदना है। क्योंकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस प्रोडक्ट कैटेगरी में आपको सोलर स्म्क् टॉर्च भी मिलेंगे। इस तरह से पावर बैंक को आप धूप में चार्ज कर सकते हैं और इसकी मदद से अपने फोन को आसानी से चार्ज रख सकते हैं। 20 हजार एमएएच की क्षमता का मतलब है कि सामान्य बैटरी वाले फोन को कम से कम 4 बार चार्ज कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here