अब टेबलेट के रूप में मिलेगी कोरोना वैक्सीन

0
315
Now corona vaccine will be available in tablet form
demo photo

केन्द्रीय ड्रग लैबोरेट्री में चल रहा परीक्षण

जल्दी ही आएगी बाजार में

नई दिल्ली। सबकुछ सही रहा तो कुछ समय में कोरोना वैक्सीन की टेबलेट बाजार में आ जाएगी। सेंट्रल ड्रग लैब (सीडीएल) कसौली में इसका दूसरे दौर का परीक्षण चल रहा है। इसमें अभी कई औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लोगों को जल्द ही कोरोना वैक्सीन टेबलेट के रूप में भी मिल सकेगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु स्थित सिनजिन कंपनी ने इस टेबलेट को अमेरिका से इंपोर्ट लाइसेंस पर लिया है और अब इसको भारत में संयुक्त रूप से तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके सैंपल परीक्षण के लिए सीडीएल कसौली भेजे हैं। फेज दो के परीक्षण के बाद टेबलेट के अन्य परीक्षण होंगे। इसके बाद कंपनी क्लीनिकल ट्रायल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआइ) के पास लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी।


देश में बनने वाली व आयात की जाने वाली तमाम वैक्सीन को बाजार में उतारने से पहले सीडीएल कसौली में परीक्षण के दौर से गुजरना पड़ता है। यह पहली बार है कि यहां किसी टेबलेट का परीक्षण किया जा रहा है। सीडीएल कसौली से अब तक विभिन्न कंपनियों की कोरोना वैक्सीन की दो अरब से अधिक डोज परीक्षण के बाद जारी की जा चुकी हैं। निदेशक सीडीएल कसौली का कहना है बेंगलुरु की सिनजिन कंपनी ने कोरोना टेबलेट के फेज दो के सैंपल परीक्षण के लिए भेजे हैं। यदि सबकुछ सही रहा तो आने वाले समय में लोगों को टेबलेट के रूप में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here