चिंतन शिविर से पहले प्रदेश कांग्रेस में पोस्टर विवाद

0
358
Poster controversy in state Congress before Chintan Shivir

पायलट के होर्डिंग्स-पोस्टर हटवाने से गरमाई सियासत

पायलट समर्थकों ने प्रशासन पर लगाए आरोप

बीकानेर। प्रदेश भाजपा के बाद अब प्रदेश कांग्रेस में भी पोस्टर विवाद छिड़ गया है। उदयपुर में चिंतन शिविर में लगे सचिन पायलट के पोस्टरों को हटा दिया गया है। पायलट के होर्डिंग्स-पोस्टर हटाने को लेकर सियासत शुरू हो गई।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सचिन के समर्थकों ने उनके स्वागत के लिए होटल-एयरपोर्ट के आसपास और उदयपुर के कई इलाकों में होर्डिंग्स लगवाए थे। समर्थकों का दावा है कि शहर के अलग-अलग इलाकों से बुधवार रात और गुरुवार सुबह पायलट के होर्डिंग्स-पोस्टर हटवा दिए गए। पोस्टर विवाद पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस गोविंदसिंह डोटासरा का कहना है कि शिविर से संबंधित सभी काम एआईसीसी देख रही है। उन्हें इस संबंध कोई जानकारी नहीं है। न ही उन्होंने इस बारे में किसी भी तरह के निर्देश दिए हैं।

उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा का कहना है कि प्रशासन का पोस्टर लगाने-हटाने में कोई रोल नहीं है। जो भी है पार्टी स्तर पर है। इसके अलावा अन्य नेताओं के समर्थकों ने भी अपने फोटो के साथ चहेते नेता के पोस्टर शहर में लगाए थे। उनमें से भी कुछ पोस्टर हटाए गए हैं। पायलट समर्थकों ने बताया कि यह पोस्टर प्रशासन ने हटवाए हैं।


भाजपा में भी हुआ था पोस्टर विवाद
प्रदेश में पोस्टर विवाद नई बात नहीं है। कांग्रेस से पहले भाजपा में भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पोस्टर हटाने से सियासत गरमा गई थी। पार्टी मुख्यालय पर लगे पोस्टरों से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के चित्र हटा दिए गए थे। इस पर वसुंधरा समर्थकों ने नाराजगी जताई थी। वसुंधरा राजे को कहना पड़ा था कि वह लोगों को दिल में रहती है। पोस्टरों में नहीं रहती है। राजस्थान में भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की पुरानी अदावत रही है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस में भी पोस्टर वार की राजनीति शुरू हो गई है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here