आचार संहिता के पालन के लिए 614 दलों का गठन

0
328
आचार संहिता

अनावश्यक नकदी लेकर चले, तो हो सकती है कार्रवाई

मतदाताओं को नकद, राशि, गिफ्ट आइटम्स, साड़ी, धोती, कंबल, शराब, नारकोटिक्स पदार्थ नहीं किए जा सकेंगे वितरित।

जयपुर/बीकानेर। प्रदेश में दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को इस बार जेल की हवा खानी पड़ेगी।

आचार संहिता की पालना करने और मतदाताओं को लुभाने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 614 दलों का गठन किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार के अनुसार मतदाताओं को नकद, राशि, गिफ्ट आइटम्स, साड़ी, धोती, कंबल, शराब, नारकोटिक्स पदार्थ वितरित नहीं किए जा सकेंगे।

इनकी रोकथाम के लिए प्रदेश में 614 उडऩ दस्ते बनाए गए हैं, इसमें आयकर विभाग, आबकारी विभाग, नारकोटिक्स विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग के दल शामिल होंगे।

आमजन से भी अपील

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि वे इस दौरान अपने साथ अनावश्यक नकदी लेकर न चलें।

बड़ी मात्रा में राशि मिलने पर असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। उडऩ दस्ता ऐसी राशि को जब्त कर लेगा और मामला कानून की विभिन्न धाराओं में दर्ज किया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए जारी होने वाले विज्ञापनों के प्रसारण से पहले निर्वाचन विभाग की ओर से गठित कमेटी (एमटीएमसी) से अनुमोदित करवाना होगा। वहीं निर्वाचन विभाग पेड न्यूज पर भी पैनी निगाहें रखेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here