बढ़ी पांच प्रतिशत डीएलसी, 29 फीसदी महंगी हुई रजिस्ट्री, पढ़ें पूरी खबर…

0
489
5 percent DLC increased, 29% expensive registry, read full news...

पहले बजट घोषणा में दी थी राहत, अब 36 दिनों बाद दी कीमत

वादाखिलाफी नेताओं की बन गई खासियत

बीकानेर। अशोक गहलोत सरकार ने 36 दिन पहले मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को 100 वर्गमीटर तक के मकान की रजिस्ट्री पर 13 हजार रुपए तक की जो राहत दी थी, अब उसे 29 फीसदी तक कम कर दिया है। ये कमी जमीनों की डीएलसी प्राइज 5 फीसदी बढऩे से हुई है। सरकार ने पूरे प्रदेश में डीएलसी की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। जिसकी वजह से अब रजिस्ट्री करवाना 3750 रुपए तक महंगा हो गया है।


महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका लगा है। अब मकानों की रजिस्ट्री करवाना भी महंगा हो गया है, जो राहत बजट में दी गई थी उसे भी कम कर दिया गया है। जमीनों की डीएलसी दरों में 5 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है। सॉफ्टवेयर में अपडेट होने के बाद से अब रजिस्ट्री नए सिरे से होने लगी है।


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 23 फरवरी को प्रदेश का बजट पेश किया था, इसमें मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों के आवास का सपना साकार करने के लिए 100 वर्गगज तक के मकान पर लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी को 6 से घटाकर 5 फीसदी करने की घोषणा की थी। इसके आदेश 24 फरवरी से लागू हो गए थे। 24 फरवरी से 31 मार्च तक प्रदेश में 10 लाख रुपए की कीमत वाले 100 वर्गमीटर के भूखण्ड पर रजिस्ट्री में 13 हजार रुपए तक का फायदा हो रहा था। अब जैसे ही डीएलसी दरों में इजाफा हुआ ये फायदा कम होकर अब 9 हजार 250 रुपए रह गया।

यूं समझे कैसे कम हुआ फायदा


बजट घोषणा से पहले 100 वर्गमीटर का भूखण्ड जिसकी कीमत 10 लाख रुपए थी उसकी पर रजिस्ट्री करवाने पर 88 हजार रुपए लगते थे, इसमें 6 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी (60 हजार रुपए), 1 फीसदी सरचार्ज (10 हजार रुपए) और स्टाम्प ड्यूटी पर 30 फीसदी सरचार्ज (18 हजार रुपए) शामिल होते थे।
बजट घोषणा के बाद 24 फरवरी से 100 वर्गमीटर का भूखण्ड जिसकी कीमत 10 लाख रुपए थी उसकी पर रजिस्ट्री करवाने पर 75 हजार रुपए लगते थे। इसमें 5 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी (50 हजार रुपए), 1 फीसदी सरचार्ज (10 हजार रुपए) और स्टाम्प ड्यूटी पर 30 फीसदी सरचार्ज (15 हजार रुपए) शामिल होते थे।


एक अप्रेल से 100 वर्गमीटर का भूखण्ड जिसकी कीमत डीलसी रेट 5 फीसदी बढऩे के बाद 10 लाख 50 हजार रुपए हो गई। अब इस भूखण्ड की रजिस्ट्री करवाने पर 78 हजार 750 हजार रुपए लग रहे है। इसमें 5 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी (52,500 रुपए), 1 फीसदी सरचार्ज (10,500 रुपए) और स्टाम्प ड्यूटी पर 30 फीसदी सरचार्ज (15,750 रुपए) शामिल होते हैं।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here