रानीबाजार स्थित स्वर्णकार भवन में कोविड वैक्सीनेशन शिविर कल

0
233
Kovid vaccination camp tomorrow at Swarnakar Bhawan located in Ranibazar

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल और बीकानेर सर्राफा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा शिविर

18 वर्ष से ऊपर आयु वाले सभी लोग लगवा सकेंगे कोविड वैक्सीन

बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल व बीकानेर सर्राफा समिति के संयुक्त तत्वावधान में कल यानि शुक्रवार को कोविड वैक्सीन शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।


बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी (झूमरसा) व बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष सुनील सोनी ने बताया कि इस शिविर में 18 वर्ष से ऊपर के सभी पुरूषों व महिलाओं के लिए प्रथम डोज, द्वितीय डोज, बूस्टर डोज लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने के इच्छुक लोगों को फोटो पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड अपने साथ लाना होगा।

साथ ही वैक्सीन लगवाने के शिविर में पहुंचने वाले लोगों को नाश्ता या भोजन करके आने, अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड की फोटो प्रतिलिपि पर लिख कर लाने, किसी बीमारी का इलाज चलने जैसी स्थिति में चिकित्सक की पर्ची व दवाइयां साथ लाने का निवेदन भी किया है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के प्रवक्ता सोनूराज आशुदानी ने बताया कि शिविर में कोविड वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here