पहले भी पुलिस चैकिंग के नाम पर हुई थी ठगी और इस बार भी किया गया ऐसा
इस बार ठगों ने किसान से ठगे करीब दो लाख रुपए
बीकानेर। डेढ़ महीना पहले कृषि उपज मंडी में बाहर से आए एक व्यापारी के साथ हुई तकरीबन सवा दो लाख रुपए की ठगी का खुलासा अभी पुलिस कर भी नहीं सकी थी कि आज फिर से एक किसान को शातिर ठगों ने पुलिस चैकिंग के नाम पर ठग लिया। ठगी का शिकार हुए किसान ने बीछवाल थाने पहुंच कर वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उसने करीब दो लाख रुपए ठगे जाने की बात कही है। फिलहाल पुलिस शातिर और कानून से बेखौफ हुए ठगों को तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि शहर में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब वे दिनदहाड़े ही पुलिस चैकिंग के नाम पर ठगी करने लगे हैं। शातिर ठगों ने आज फिर अपनी करतूत को अंजाम देते हुए कृषि उपज मंडी में अपनी फसल बेचने आए एक किसान से करीब दो लाख रुपए पुलिस चैकिंग के नाम पर ठग लिए। इस वारदात से करीब डेढ़ महीना पहले भी कृषि उपज मंडी में पुलिस चैकिंग के नाम पर एक व्यापारी से सवा दो लाख रुपए की ठगी की गई थी। पुलिस उन ठगों को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
दोनों वारदातों में ठगी का एक जैसा तरीका
पिछले साल 27 नवम्बर को उत्तरप्रदेश से आए व्यापारी राजकुमार के साथ शातिर ठगों ने अपने आप को पुलिस बताकर बैग में हथियार होने का हवाला देते हुए व्यापारी के बैग की तलाशी ली और तलाशी के दौरान बैग में रखे सवा दो लाख रुपए पार कर लिए थे। जिसकी रिपोर्ट ठगी का शिकार हुए राजकुमार ने बीछवाल थाने में दर्ज करवा दी थी। उस दौरान पुलिस ने मौके पर से सीसी टीवी फुटेज हासिल कर बदमाश ठगों की तलाश शुरू की थी। इस बार भी बदमाश ठगों ने पुलिस के भेष में आकर लिखमीदेसर से आए किसान को थैले में हथियार होने का हवाला दिया और थैले की जांच करने की बात बनाई। थैला जांच करने के दौरान थैले में रखे किसान के करीब दो लाख रुपए पार कर लिए। किसान कुछ समझ पाता इससे पहले शातिर ठग मौके पर से फरार हो गए।
आज ये हुई वारदात
सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि लिखमीदेसर से किसान यहां कृषि उपज मंडी में अपनी मूंगफली की फसल बेचने आया था। वह अपनी फसल बेचकर जाने की तैयारी कर रहा था, तभी शातिर बदमाश ठग पुलिस भेष में उसके पास पहुंचे और थैले में हथियार होने की बात कहकर थैला जांच करने लगे। थैला जांच करने के दौरान फसल बेचकर आई करीब दो लाख रुपए की रकम पार कर फरार हो गए। ठगी का शिकार हुए किसान ने वहां व्यापारियों को आपबीती बताई। तब व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बीछवाल थाना पुलिस ने वारदात स्थल का मुआयना किया और पड़ताल की। फिलहाल आरोपियों को पकडऩे की कोशिश जारी है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com