मेजर जेम्स थॉमस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में हुआ आयोजन
कैडेट्स को ए श्रेणी प्रमाण पत्रों का किया गया वितरण
बीकानेर। नौसेना दिवस के मौके पर आज मेजर जेम्स थॉमस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में एनसीसी कैडेटस नेवी विंग ने परेड मार्च किया। इस अवसर पर कैडेटस को ए श्रेणी प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया।
एनसीसी ऑफिसर बजरंगलाल जाट ने बताया कि संभाग के एक मात्र स्कूल में चल रही नेवी विंग में दस दिवसीय शिविर लगाया गया। जिसमें कैडेटस को फायरिंग के साथ भारतीय सेना में किस तरह का प्रवेश होगा, इसकी जानकारी दी गई। वहीं नौसेना देश सेवा के लिए किस प्रकार अपना योगदान देती है, इसकी जानकारी भी कैडेट्स को दी गई।
गौरतलब है कि देश सेवा के लिये समर्पण की भावना के साथ सेवा करने के उद्देश्य से स्कूलों में अब एन सी सी, एनएसएस और स्काउट जैसी विंग चलाई जा रही है। जिसके प्रति विद्यार्थियों का रूझान भी बड़े पैमाने पर सामने आ रहा है।
#KAMAL KANT SHARMA/ BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com