सोमवार से अनिश्चितकाल तक पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, देखें वीडियो…

0
748
Petrol pumps will remain closed indefinitely from Monday

बॉयोडीजल के नाम पर अवैध कैमिकल व मिनरल ऑयल, पैराफिन पर रोक लगाने की सरकार से है मांग

पहले भी चेताया था सरकार को, नहीं सुनवाई करने पर अब हड़ताल का लिया निर्णय

बीकानेर। सोमवार यानि कल से अनिश्चितकाल तक सभी पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे। पेट्रोल पंप मालिकों की यह हड़ताल बीकानेर और जोधपुर के 12 जिलों में रहेगी। इस हड़ताल से एम्बूलेंस जैसी आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है।


बीकानेर जिला पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुरपतसिंह राजवी, पवन बोहरा, अमित शर्मा व अमित सांखला ने आज मीडिया को बताया कि पिछले काफी समय से प्रदेश में बॉयोडीजल के नाम पर नकली व अवैध कैमिकल, मिनरल ऑयल, बेस ऑयल, फ्यूल ऑयल, पैराफिन, फर्नेस ऑयल, हेवी वाइट ऑयल, सॉल्वेंट, इंडस्ट्रियल ऑयल आदि बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से लाया जा रहा है। ये अवैध कैमिकल और मिनरल आयॅल, पैराफिन आदि जोधपुर और बीकानेर संभाग के कई जिलों में और पंजाब में पहुंचकर बिक रहा है। रिटेल में ये नकली और अवैध कैमिकल व मिनरल ऑयल 70 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से अवैध तरीके से बेचा जा रहा है। जिसकी वजह से जिले के पेट्रोल पंप पर बिक्री आधी हो गई है।


पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ के सुमित घुस्सा, शंकरलाल सारण, पवन चांडक, वरुण लेकर, अनिल धारणिया, वेदान्त शर्मा व आनन्द दाधीच ने बताया कि इस समस्या के निस्तारण के लिए पहले कई बार सरकार को ज्ञापन भेजा गया लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं जिला स्तर पर भी प्रशासन को नकली और अवैध कैमिकल व मिनरल ऑयल, पैराफिन आदि बेचने वालों पर कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया गया लेकिन आज तक कोई प्रभावी कार्रवाई होती नहीं देखी गई। पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ की ओर से सरकार के समक्ष मांग रखी गई है कि अन्य राज्यों की तरह ही यहां भी मिनरल ऑयल, पैराफिन व अन्य कैमिकल की बिक्री पर रोक लगाई जाई। साथ ही पेट्रोल व डीजल पर लगे वेट में कमी कर आमजन को राहत प्रदान की जाए।


गौरतलब है कि पिछले कई महीनों में जिले में ऐसे बहुत से लोग गिरफ्तार किए गए हैं जो बॉयोडीजल की आड़ में नकली और अवैध कैमिकल, मिनरल ऑयल, पैराफिन आदि अवैध तरीके से बेच रहे थेे। पुलिस ने विभिन्न कार्रवाइयों के दौरान हजारों लीटर अवैध कैमिकल, मिनरल ऑयल, पैराफिन, फर्नेश ऑयल बरामद भी किया है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here