छात्रा के सिर पर जिल्द लगी किताब दे मारी

0
358
छात्रा

बेहोश होने पर छात्रा को पीबीएम में कराया गया भर्ती, शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग।

बीकानेर। शहर के एक सरकारी स्कूल में छात्रा से मारपीट का मामला सामने आया है। उपचार के लिए परिजनों ने उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बातचीत के दौरान छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर मारपीट करने के आरोप लगाए।

9वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा ने बताया कि उसके शिक्षक द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते वक्त जब वो अटक गई तो शिक्षक ने उसके सिर पर किताब दे मारी। किताब पर जिल्द था। जिससे उसके अन्दरूनी चोट लग गई।

चोट लगते ही वह जमीन पर बैठ गई और कुछ देर बाद उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। कुछ ही देर बाद वह बेहोश हो गई। जिससे स्कुल में हड़कम्प मच गया।

इसी बीच मौके पर पहुंचे छात्रा के परिजन उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में भर्ती इस उसके परिजनों ने शिक्षक विकास कुमार की शिकायत पुलिस से करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

फिलहाल वह सकुशल है और उपचाराधीन है लेकिन चिकित्सकों ने एहतियात बरतते हुए उसके सीटी स्कैन जांच कराई है। उधर, उसके परिजन इस घटना से काफी आक्रोशित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here