नोखा-डेल्टा हत्याकांड में तीनों आरोपियों को माना गया दोषी

0
967
All three accused were convicted in the Nokha-Delta murder case

पॉक्सो कोर्ट में प्रकरण है विचाराधीन

सोमवार को तीनों दोषियों को सुनाया जाएगा दण्डादेश

बीकानेर। नोखा के बहुचर्चित डेल्टा हत्याकांड के तीनों आरोपियों को आज पॉक्सो कोर्ट ने दोषी माना है। तकरीबन सवा पांच साल पुराने इस प्रकरण के तीनों दोषियों को सोमवार को कोर्ट की ओर से दण्डादेश सुनाए जाएंगे।


इस प्रकरण के होने से आज तक परिवादी की ओर से पैरवी करने वाले एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि पॉक्सो कोर्ट बीकानेर ने निजी कॉलेज के तत्कालीन पीटीआई विजेेन्द्रसिंह, कॉलेज प्राचार्य प्रज्ञाप्रतीक शुक्ला और हॉस्टल वार्डन प्रिया शुक्ला पर लगे सभी आरोपों में दोषी माना है। अब सोमवार के तीनों दोषियों को कोर्ट की ओर से दण्डादेश सुनाया जाएगा। इस प्रकरण में परिवादी की ओर से ही एडवोकेट अनवर सैयद और एडवोकेट मनोज भार्गव भी पैरवी कर रहे थे।


एडवोकेट छींपा ने बताया कि डेल्टा नोखा की निजी कॉलेज में बीएड की छात्रा थी। 28 मार्च, 2016 को नोखा के एक निजी कॉलेज स्थित पानी की टंकी में डेल्टा का शव मिला था। बाड़मेर के गडरा क्षेत्र निवासी डेल्टा के पिता ने नोखा थाने मेें रिपोर्ट दी थी।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here