बीकानेर। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की राज्य कमेटी की बैठक भूरा मल स्वामी की अध्यक्षता में हनुमानगढ़ संपन हुई, बैठक में राष्ट्रीय पर्यावेक्षक डॉ विक्रम सिंह ने भाग लिया। यूनियन की बैठक में भाग लेकर लौटे जिला सचिव बजरंग छींपा ने बताया कि बैठक में बीकानेर में हुई यूनियन की गतिविधियों की रिपोर्ट रखी। तथा संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया।
बजरंग छींपा अधिवक्ता ने बताया कि 17 अक्टूबर से यूनियन का जिला सम्मेलन आयोजित होगा। तथा 20 नवम्बर व 21 नवम्बर को बीकानेर में राज्य सम्म लन आयोजित होगा, जिसमें पूरे राज्य से 200 चुनिदा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए विक्रम सिंह ने कहा है कि खेत मजदूरों के सामने भारी दिक्कतें पैदा हो चुकी है किसानी कमजोर होने से व सरकारी नीतियों से खेत मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो चुका है। काम भुरामल स्वामी ने खेत मजदूरों को नरेगा से जोड़ने की मांग की। बैठक में खेत मजदूरों को निशुल्क कृषि भूमि आंवटन का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में 12 जिलों के प्रतिनिधियोंआदि ने भाग लिया।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com