आचार संहिता लागू, अटकी एलआईजी फ्लैट्स की लॉटरी

0
273
लॉटरी

मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 1064 फ्लैट्स का होना था आंवटन

बीकानेर। नगर विकास न्यास की स्वर्ण जयंती आवास योजना में बन रहे मुख्यमंत्री जन आवास योजना के फ्लैट्स आंवटन की लॉटरी आज रविन्द्र रंगमंच में निकाली गई।

 प्रक्रिया के बीच ही प्रदेश में चुनावी आचारा संहिता प्रभावी हो जाने के कारण लॉटरी प्रक्रिया बीच में ही स्थगित कर दी गई।

कलक्टर डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के आवंटित फ्लैट्स में ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की लॉटरीप्रक्रिया तो पूरी कर ली गई जबकि एलआईजी फ्लैट की लॉटरी स्थगित कर दी गई जो चुनाव आयोग के आदेशानुसार बाद में निकाली जाएगी।

विधायक सिद्धी कुमारी, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, कलक्टर डॉ.एनके गुप्ता, न्यास सचिव राष्ट्रीप यादव की मौजूदगी में पारदर्शी प्रक्रिया के तहत निकाली गई।

इस दौरान उमड़ी भीड़ को देखते हुए रविन्द्र रंगमंच भवन के बाहर शामियाने में दो एलईडी स्क्रीन लगाई गई, स्क्रीन पर लॉटरीप्रक्रिया का सीधा प्रसारण चलता रहा।

सबसे पहली लॉटरी जिला कलक्टर डॉ.एनके गुप्ता ने निकाली ,इसके बाद विधायक सिद्धी कुमारी और न्यास चैयरमेन महावीर रांका ने भी लॉटरी निकाली। जिन आवदेकों के नाम लॉटरी निकली उनके चेहरे खिल गये और जिनके भाग्य ने साथ नहीं उनके चेहरों पर मायूसी साफ झलक रही थी।

लॉटरीप्रक्रिया में न्यास अभिंयता संजय माथुर, ओमप्रकाश गोदारा, भैरूरतन किराड़ू, नेमीचन्द भादाणी, सुरेशचन्द लोहिया सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

न्यास चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि योजना के तहत फ्लैट्स आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग और अल्प आय वर्ग लोगों को मिलेंगे। निर्माणाधीन फ्लैट ग्राउंड फ्लोर के अलावा तीन मंजिला होगा। एक मंजिल पर चार फ्लैट होंगे। इनका निर्माण ढाई साल में पूरा होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here