पहले काटा चालान, सौ रुपए देते ही कर दिया रद्द, देखें वीडियो…

0
811
Invoice deducted first, canceled after giving hundred rupees

कटे चालान पर पुलिस ने पेन से फेर दी लाइनें, सरकार को लगाया जा रहा है चूना

मोटरसाइकिल चालक ने बनाया वीडियो, पुलिसकर्मी ने की बहस

बीकानेर। हेलमेट चैकिंग के नाम पर पुलिस किस प्रकार से अपनी जेबें भरने में लगी है , इसका ताजा उदाहरण म्यूजियम तिराहे पर देखने को मिला। यहां तैनात एक पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहन कर मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक को पकड़ कर पहले तो उसका चालान काट दिया और बाद में युवक ने जब सौ रुपए दिए तो उस चालानपर पेन से लकीरें फेर कर उसे रद्द कर दिया।


दरअसल, मंगलवार की शाम जिस समय बारिश चल रही थी, उस दौरान जोमेटो का एक कर्मचारी अपनी मोटरसाइकिल पर म्यूजियम तिराहे पर स्थित एक दुकान पर रुका, तभी सामने बैठा पुलिसकर्मी दौड़ कर उसके पास पहुंचा और उससे कहा कि हेलमेट कहां है? मोटरसाइकिल सवार ने कहा कि ऑर्डर जल्दी देने की वजह से वह अपना हेलमेट भूल आया है। इस पर पुलिसकर्मी ने तुरन्त उसका चालान काट दिया।

मोटरसाइकिल सवार ने उसको सौ रुपए दिए तो पुलिसकर्मी ने उसके नाम से काटे गए चालानपर पेन से कई लकीरें फेर कर उसे रद्द कर दिया और सौ रुपए अपनी जेब में रख लिए। मोटरसाइकिल सवार ने उस पुलिसकर्मी को कहा कि जब मैं चालान में जुर्माने के रूप में भरी गई राशि आपको दे रहा हूं तो आप ने यह चालान क्यों रद्द कर दिया। इतना सुनते ही पुलिसकर्मी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने मोटरसाइकिल सवार को एक हजार रुपए का चालान काटने सहित अन्य धमकियां दीं। ग्राहक को ऑर्डर जल्दी पहुंचाने की वजह से बाइक सवार वहां से निकल गया और उसने यह जानकारी न्यूजफास्ट वेब तक पहुंचाई।


कुल मिलाकर यह समझा जा सकता है कि हेलमेट चैकिंग की आड़ में आमजन के साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है और सरकार को राजस्व में किस प्रकार से चूना लगाया जा रहा है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.co

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here