जीव प्रेमी महिला ने जेएनवीसी थाने में दी रिपोर्ट
पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया मामला
बीकानेर। इंसान की हत्या के मामले तो आपने बहुत पढ़े और सुने होंगे लेकिन यहां जेएनवीसी थाने में एक पपी (पिल्ले) की हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है। जेएनवीसी थाना पुलिस ने यह मामला आइपीसी की धारा-428 और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया है।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार कान्ता खथूरिया कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि तुषार पुत्र मनोज बजाज ने उसके घर के आगे एक नन्हें से पपी (पिल्ले) को अपनी कार चलाते वक्त कुचल दिया है। महिला की रिपोर्ट पर जेएनवीसी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने मृत पिल्ले का पोस्टमार्टम भी कराया।
इस प्रकार के मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया जाना यह साबित करता है कि रिपोर्ट देने वाली महिला सजग हैं और उनकी सजगता समाज को भी यह संदेश देती है कि सभी को जागरूक होना चाहिए।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com