80 करोड़ गरीब लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन, पढ़ें पूरी खबर

0
627
80 crore poor people will get free ration, read full news

केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला

मई और जून के लिए हर लाभार्थी को मिलेगा 5 किलो अनाज

नई दिल्ली महामारी के इस समय में गरीबों को भोजन की समस्या से रूबरू न होना पड़े इसके लिए केन्द्र सरकार ने अहम कदम उठाया है। एक बार फिर से मोदी सरकार ने गरीबों को मुफ्त में राशन मुहैया करवाने का आज ऐलान किया है।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत केन्द्र सरकार गरीबों के मई और जून,2021 के महीने में मुफ्त में राशन मुहैया करवाएगी। इस योजना के तहत दो महीनों में जनता को पांच किलो राशन दिया जाएगा। मुफ्त में राशन मिलने से तकरीबन 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। सरकार ने पिछले साल भी कोरोना की लड़ाई से निपटने के दौरान गरीबों को मुफ्त में राशन मुहैया करवाया था।

केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार गरीबों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कमिटमेंट को देखते हुए सरकार ने 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त में राशन सामग्री मुहैया कराने का फैसला लिया है। इसी तरह से पिछले साल भी पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत राशन मुहैया करवाया गया था। सरकार ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा है कि जिस समय देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, उस समय महत्वपूर्ण है कि गरीबों को पोषण मिल सके। केंद्र सरकार इस योजना के तहत तकरीबन 26 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। केन्द्र सरकार के इस फैसले से गरीब लोगों को काफी राहत मिल सकेगी।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here